Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस की सख्ती से बेनकाब हुआ नशा कारोबार, चार आरोपी गिरफ्तार, 8.50 लाख की स्मैक जब्त

Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस ने नशा तस्कर 4 आरोपियों को अरेस्ट किया, आरोपियों के पास से 85 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 8.50 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र का है, पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, थाना कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबनी कब्रिस्तान वाले रोड के निकट खाली प्लॉट से चार नशा तस्कर दाऊद, शन्ना उर्फ अहसान, रफाकत और अकरम को अरेस्ट किया है.

Advertisement

आरोपियों के पास से 85 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी कीमत करीब 8.50 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस के अनुसार, शन्ना उर्फ अहसान से 22 ग्राम, रफाकत से 27 ग्राम और अकरम से 21 ग्राम मिलेज,पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, आरोपी शामली के कस्बा कैराना से स्मैक खरीदकर सहारनपुर लाते थे और उसे छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर अधिक दामों में नशा करने वालों को बेचते थे, इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता था. मिली रकम को आपस में बांट लेते थे.

पुलिस के अनुसार, आरोपी सोमवार रात भी स्मैक बेचने के लिए वहां खड़े थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जज गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में मुकदमा अपराध संख्या 85/2025, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर ली है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Advertisements