सुल्तानपुर: दिनों दिन बढ़ते नशे की लत से सुल्तानपुर भी अछूता नही रहा. इसकी बानगी अभी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखी जा रही है, जो एक दशक से धूम मचा रही है. वहीं इस नशे के कारोबार को पुलिस भी बंद नही करवा पा रही है. क्योंकि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा गांजे को 100 रुपए पुड़िया बेचा जा रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला सुल्तानपुर नगर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र का है, जहां नशे का कारोबार एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है, सुल्तानपुर शहर में अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है. बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा गांजे का मोल भाव किया जा रहा है. वीडियो में गांजे का मोल भाव कर रहा व्यक्ति 100 रुपये में एक पुड़िया गांजा देने की बात कर रहा है.
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति गांजा बेचने वाले व्यक्ति के पास जाता है तो उसे 3 इंच के एक होल से गांजा बेचने वाला व्यक्ति गांजा बेचता हुआ दिखाई देता है. वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. एक तरफ जहां यूपी पुलिस नशा मुक्ति का अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर पुलिस के नाक के नीचे ही नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है.
वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि, मामला संज्ञान में आया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.