Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में शराबी बेटे ने पिता की हत्या: बहन बचाने आई तो उसे भी ईंट से मारा, फिर…

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के केनौरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत 30 वर्षीय श्रवण ने अपने 55 वर्षीय पिता हृदयलाल पर ईंट से हमला कर दिया.

Advertisement

घटना उस समय हुई जब हृदयलाल की पत्नी विमला घर से बाहर गई हुई थीं. पिता को बचाने आई 18 वर्षीय बहन अमीषा को भी श्रवण ने ईंट से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस हृदयलाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अमीषा का इलाज जारी है. पुलिस ने मां विमला की शिकायत पर श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रवण अक्सर नशे में घर पर झगड़ा करता था. कुछ दिन पहले उसने अपनी 50 वर्षीय मां को भी मारा था. मृतक हृदयलाल के परिवार में पांच संतानें हैं. तीन बेटियां – सरोजा (35), मनोजा (32) और मनीषा (24) की शादी हो चुकी है. अमीषा (18) और श्रवण (30) घर पर रहते हैं. पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Advertisements