Vayam Bharat

Uttar Pradesh: प्रेम प्रसंग मे असफल होने के चलते युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर दी जान

बरेली: फतेहगंज पूर्वी के गांव भटपुरा में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग में असफलता का कारण बताया जा रहा है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

गांव भटपुरा निवासी 36 वर्षीय महिपाल मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था करीब 20 दिन पहले पड़ोस के गांव की एक महिला को लेकर भाग गया था ,इस घटना के बाद दोनों परिवार और पंचायत में हस्तक्षेप कर मामले का निपटारा किया.

पंचायत में फैसले के बाद महिला अपने घर लौट गई और महिपाल भी अपने गांव वापस आ गया ,बताया जा रहा है महिला से अलग होने के बाद भी महिपाल ने महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था लेकिन महिला ने उससे बात करने से इनकार कर दिया. इस बात से आहत होकर महिपाल ने आक्रोश में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी हालत खराब हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है,मौत के बाद युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements