Uttar Pradesh: ई-अन्नदाता महिला सदस्यों ने प्रधानमंत्री को भेजी थी राखी, अब मिला PM मोदी का खास संदेश

गाजीपुर: भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन भले ही बीत गया हो लेकिन भाई की तरफ से मिलने वाले तोहफा या संदेश का नजारा इन दिनों गाजीपुर में देखने को मिल रहा है वह भी संदेश किसी और का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जी हां गाजीपुर से 14 बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के पर्व पर रखी भेजा था और यह राखी बाजार में बिकने वाले राखी से अलग था और अब उसे राखी के मिलने के बाद प्रधानमंत्री की तरफ से सभी बहनों को पत्र मिला है और पत्र मिलने के बाद सभी के खुशी का ठिकाना नहीं है.

भारतीय सभ्यता की बात करें तो भारत में बहुत सारे पर्व और त्योहार हैं और सभी का अपना अलग-अलग महत्व है. ऐसा ही एक त्यौहार रक्षाबंधन है जो भाई बहन के प्यार का त्योहार माना जाता है, और इस त्यौहार में जिनकी अपने बहने भी नहीं होती है वह दूसरे की बहनों से राखी बंधवाते हैं. और फिर उन्हें रक्षा का वादा करते हुए उन्हें तोहफा भी देते हैं और इस बार गाज़ीपुर में ई अन्नदाता महिला टीम के लिए काफी खास रहा. क्योंकि यहां की 14 महिला सदस्य की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भेजने के साथ ही उनके द्वारा ई अन्नदाता को लेकर कार्य किए जाते हैं उसकी पूरी डिटेल भेजा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मानस बहने बना चुकी हैं.

दो दिन पूर्व इन बहनों को प्रधानमंत्री कार्यालय से सभी को अलग-अलग पत्र आया है जिसे पाने के बाद अब इन महिला टीम की सभी सदस्य काफी खुश और अपने को गौरांवित महसूस कर रही हैं. क्योंकि उनका कहना है कि अब वह अपने भाइयों के साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मानस बहने बना चुकी हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री ने उनकी राखी को एक्सेप्ट करते हुए जो पत्र भेजा है और पत्र में जिन शब्दों का उन्होंने प्रयोग किया है वह शब्द उनके जीवन में एक नया ऊर्जा भरने का काम करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ई अन्नदाता महिला टीम में कार्य करने वाली पूजा राय, नेहा यादव ,प्रीति मिश्रा, भावना पांडे ,ज्योति रावत, वैष्णवी द्विवेदी, मिथिलेश यादव ,प्रिया श्रीवास्तव ,वंदना, ज्योति राठौर, रोहिणी तिवारी, प्रिया राय, नीलम वर्मा ,प्रियंका पांडे को पत्र मिला है. इन सभी लोगों ने बताया कि वह पिछले तीन-चार सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन पर राखी भेजती हैं. और इन्हें 1 साल छोड़कर बाकी प्रत्येक साल में पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय से आता है. पूर्व में पत्र सामूहिक रूप से आता था लेकिन इस बार सभी महिला टीम को अलग-अलग उनके नाम से पत्र आया है. जिसे पाने के बाद वह काफी गौरवित महसूस करती हैं साथ उन्होंने यह भी कहा कि उस पत्र में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है वह शब्द उन्हें काफी ऊर्जा प्रदान कर रहा है.

माता बहनों बेटियों से मिलने वाले संदेश मुझे राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देती है- PM मोदी

पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को संबोधित करते हुए लिखा है कि रक्षाबंधन के इस पर्व पर राखी के माध्यम से आपकी स्नेहपूर्ण व आदमी अभिव्यक्ति के लिए हृदय से आभार. देशभर से आप जैसी माता बहनों बेटियों से मिलने वाले संदेश मुझे राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देती है. हमारे ग्रंथो में कहा गया है कि हम सब साथ-साथ चले मिलकर विचार करें और एक दूसरों की रक्षा करें. रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के मधुर संबंध के उत्सव और आपसी सम्मान के साथ हमारी सांस्कृतिक एकता की भी पहचान है.

इन बहनों ने बताया कि 23 जुलाई को इन सभी ने एक साथ सामूहिक रूप से राखी भेजा था और यह राखी प्रधानमंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री को भी भेजा था लेकिन पत्र उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आया है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री के तरफ से कोई पत्र नहीं आया जिनका उन्हें मलाल है लेकिन प्रधानमंत्री की तरफ से आए हुए पत्र ने उसे मलाल को भी खत्म कर एक नई ऊर्जा प्रदान किया है.

Advertisements
Advertisement