Uttar Pradesh: अमेठी में 100 रुपए के लिए ई-रिक्शा चालक की हुई थी हत्या, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी में महज 100 रुपए के विवाद में ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनकी निशानदेही पर मृतक का ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है।फिलहाल पुलिस मामले में अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ बीते 10 मार्च 2025 को टिकरिया फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. बाद में परिजनों ने शव की पहचान कमलेश यादव पुत्र राम आसरे, निवासी वार्ड नंबर 24, कटरा लालगंज, थाना गौरीगंज के रूप में की।शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया लेकिन परिजनों ने संदेह जताते हुए 27 मार्च 2025 को थाना गौरीगंज में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस जांच और खुलासा

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में सर्विलांस और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने गोपालापुर मोड़ से दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

100 रुपए के लिए कर दी हत्या

गिरफ्तार नाबालिगों ने बताया कि 9 मार्च की रात वे मुसाफिरखाना तिराहे से गोपालापुर जाने के लिए कमलेश यादव का ई-रिक्शा 200 में बुक कराकर बैठे थे। गोपालापुर पहुंचने पर जब चालक ने किराया मांगा तो उनके पास केवल 100 रुपए ही थे.कम पैसे देखकर चालक गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा. विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने गुस्से में आकर चालक को धक्का दे दिया जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया। कुछ लोगों ने उन्हें झगड़ते हुए देख लिया था जिससे डरकर उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया ताकि इसे आत्महत्या का मामला बनाया जा सके।इसके बाद दोनों आरोपी ई-रिक्शा को टिकरिया के पास झाड़ियों में छिपाकर वहां से फरार हो गए.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का ई-रिक्शा (टिकरिया के पास झाड़ियों से मोबाइल फोन और घड़ी बरामद कर लिए हैं.गौरीगंज पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस निगरानी में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements