Uttar Pradesh: अयोध्या में विकास की गूंज: नगर निगम ने पास किया 742 करोड़ का बजट

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या अब विकास की नई उड़ान भरने को तैयार है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगम ने 742 करोड़ 56 लाख रुपये का विशाल बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. शुक्रवार को गांधी सभागार में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह ऐतिहासिक बजट पास हुआ, जिसमें अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में संवारने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए.

Advertisement

बजट के अनुसार इस वर्ष नगर निगम की अनुमानित आय 756 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपये आंकी गई है, जिसमें से 742 करोड़ 55 लाख 96 हजार रुपये जनसेवा, विकास कार्यों, नगर सुविधाओं और कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होंगे.

बजट का लाभ भी सामने आया—नगर निगम को इस बार करीब 14 करोड़ का लाभ मिलने की संभावना है। नगर निगम क्षेत्र में संपत्तिकर, जलकर, पशुकर एवं अन्य करों से 29.72 करोड़, किराये से 57 लाख, विभिन्न शुल्कों से 21.46 करोड़, उत्पादों की बिक्री से 77.70 लाख रुपये की आय अनुमानित है। वहीं, केंद्र सरकार से 27.40 करोड़ और राज्य सरकार से 241.07 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद है.

 

बैठक में ‘एक देश, एक चुनाव’ का प्रस्ताव भी पारित किया गया, साथ ही हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया.

अयोध्या की फिजा अब बदलेगी—सड़कें हों या गलियां, जलापूर्ति हो या सफाई, हर क्षेत्र में बड़े बदलाव की बुनियाद रखी जा चुकी है। रामनगरी अब विकास की नई परिभाषा लिखने को तैयार है.

Advertisements