Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में ग्रामीणों का प्रयास लाया रंग, रेभा रेलवे क्रॉसिंग पर शुरू हुआ अंडरपास का निर्माण

Uttar Pradesh: अमेठी में पिछले कई सालों से अंडरपास के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों का प्रयास सफल हो गया।रेलवे ने रेभा रेलवे लाइन के पास अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है. अंडरपास बनने से एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को सीधा फायदा मिलेगा और उन्हें अमेठी तहसील तक आने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा.

Advertisement

दरअसल अमेठी के रेभा गांव के पास ग्रामीण पिछले कई सालों से अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे.ग्रामीणों की मांग पर रेलवे ने अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया.अंडरपास बनने से रेभा,रायदेपुर,चचकापुर,मंधरपट्टी,महसो,गंगौली,ज्ञानचंदपुर,जयरामपुर,राजापुर अमेरुआ,समेत कई गांव के ग्रामीणों को सीधा फायदा मिलेगा।इन गांवों के ग्रामीणों को पहले अमेठी तहसील आने में कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था अब अंडरपास बनने से इन गांवों के ग्रामीण सीधे अमेठी तहसील पहुँच सकेंगे.

रेलवे द्वारा अंडरपास का काम शुरू होने पर सपा प्रवक्ता और अधिवक्ता राजेश मिश्र ने कहा कि विकास के काम होने चाहिए.ककवा रोड पर अंडरपास बनने के बाद विसेशगंज मार्ग का संपर्क पूरी तरह से टूट गया था लेकिन अब अंडरपास बनने के बाद ग्रामीण सीधे अपने घर आसानी से पहुँच पाएंग. वही रायदेपुर के युवा ग्रामीण विकास शुक्ला ने कहा कि रेलवे के प्रयास सराहनीय है. अब हम लोगो को घर पहुँचने में दिक्कतों का सामान नही करना पड़ेगा.हमारी एक मांग और है कि रेलवे बिराहिमपुर रेलवे लाइन के पास भी अंडरपास बनाये जिससे कि इन गांवों के ग्रामीणों को भी फायदा मिले.

Advertisements