बरेली एक गर्भवती महिला की दवाई खाने के बाद हालत बिगड़ गई कुछ समय के बाद महिला की मौत हो गई ,महिला के पति ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाकर उसपर कार्यवाही की मांग की है.
थाना प्रेम नगर क्षेत्र के की बांके छावनी में आठ माह की गर्भवती महिला की दवा खाने के बाद अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई परिजनों ने मोहल्ले के ही डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
घटना से परिजनों में गुस्सा और मातम का माहौल
मृतका के पति राकेश के मुताबिक उनकी पत्नी 30 वर्षीय पूजा गर्भावस्था के आठवें महीने में थी और सर्दी जुकाम से परेशान थी इलाज के लिए वह पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर अनिल के पास गई आरोप है कि डॉक्टर द्वारा दी गई दवा खाने से कुछ ही मिनट बाद पूजा की तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टी होने लगी परिजन आनन-फानन में पूजा को अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है घटना से परिजनों में गुस्सा और मातम का माहौल है पति राकेश ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.