Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: आठ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, महीने में 3000 लोगों को कुत्तों ने किया जख्मी

बरेली जिले में आवारा कुत्ते आए थे लोगों को जख्मी कर रहे हैं शुक्रवार शाम को किला क्षेत्र के मलूकपुर निवासी बच्ची पर कुत्तों ने हमले के कर दिया जिससे वह घायल हो गई.

थाना किला क्षेत्र के मलूकपुर निवासी 8 वर्षीय आयशा वैश्य पर शुक्रवार शाम घर के बाहर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया उसके हाथ में गहरा घाव हो गया आयशा की मां भूमि ने बताया की बेटी दुकान की ओर जा रही थी तभी अचानक कुत्तों ने उसे पर हमला कर दिया उसके हाथ समेत शरीर पर कई हिस्सों पर नोच लिया शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और कुत्ते से उसे छुड़ाया घायल हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते आए दिन लोगों काट रहे हैं.

हर महीने में 3000 लोगों को जख्मी कर रहे कुत्ते. 

नगर निगम चार महीने से कुत्तों को पकड़ने पर कई लाख रुपए खर्च कर दिए इसके बाद भी यह बेकाबू है और बच्चों को लेकर बड़ों को जख्म दे रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक हर महीने कुत्ते 3000 से अधिक लोगों को जख्म दे रहे हैं सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज के आंकड़े यह पुष्टि कर रहे हैं आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 400 लोगों को एआरवी लगाई जा रही है इसमें करीब 100 लोग ऐसे होते हैं जो नए होते हैं इसी हिसाब से यह माना जा रहा है 24 घंटे में 100 लोगों कुत्ते काट रहे हैं.

Advertisements
Advertisement