Uttar Pradesh: बाइक की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग, थाना पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज़

बरेली: दो बाईकों की भिंडत में घायल हुए बुजुर्ग के बेटे ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम कृपिया पांडे थाना मिलक रामपुर निवासी मनीष कुमार अपने पिता रतनलाल के साथ तीन मई की शाम करीब छह बजे कुल्छा की गोटिया से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. आरोप है कि बहादुरपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी हादसे में मनीष के साथ वर्षीय पिता रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. अशोक ने मौके पर आरोपी को पकड़ लिया जिसे अपना नाम मदनलाल वर्मा निवासी देवसरा उर्फ संग्रामपुर थाना आंवला बताया.

पीड़ित मनीष ने बताया कि उसके पिता के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है और पैर का तलवा भी फट गया है उन्होंने तत्काल उनको निजी अस्पताल बरेली में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि चार मई को उसने मीरगंज थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई.

वहीं पीड़ित के अनुसार छह को वो अस्पताल से छुट्टी लेकर दोबारा थाने पहुंचा पर फिर भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिसके बाद उसने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की.

पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

मीरगंज पुलिस के रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य को लिखित शिकायत दर्ज कराई ,पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement