इटावा: जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मात्र 12 घंटे के भीतर बिजली के पोल से तार चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को थाना सहसों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चोरी किया गया बिजली का तार, चोरी में प्रयुक्त उपकरण एवं परिवहन में प्रयुक्त लोडर बरामद किया गया है.
मामला हनुमन्तपुरा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र का है. अवर अभियंता राजाबाबू पुत्र रामसनेही ने थाना सहसों में तहरीर दी थी कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हनुमन्तपुरा से पोषित 11 केवी फीडर सिण्डौस की लाइन के चार पोलों से 600 मीटर लंबा तार चोरी कर लिया गया और पोल भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इस पर थाना सहसों में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सक्रिय हुई थाना सहसों पुलिस ने चम्बल पुल के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि एक लोडर में चोरी का सामान लेकर कुछ लोग चकरनगर की ओर जा रहे हैं. हनुमन्तपुरा चौराहे पर घेराबंदी कर पुलिस ने लोडर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा और चार अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया.
लोडर की तलाशी में पुलिस को 3 बंडल बिजली का तार, कटर, रस्सी, ग्लव्स, पेचकस आदि उपकरण मिले. इसके अलावा अभियुक्त बंटू उर्फ बंटी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने क्वारी नदी के पास बिजली के खंभों को रस्सी डालकर गिराया और तार काटकर चोरी किया था.
इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.