सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुल्तानपुर में तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, मॉडल कैरियर सेंटर जिला सेवायोजन कार्यालय ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस मेले का आयोजन किया.
इस रोजगार मेले में सुल्तानपुर के साथ जौनपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी और प्रयागराज से 500 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया, मेले में 200 पदों पर भर्ती की जाएगी, ऑपरेशन ट्रेनी पद के लिए 18 से 23 वर्ष के ITI पास अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की काउंसलर कंचन पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया गया है, चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी दिनकर राजभर ने कहा कि, सरकार बेरोजगार युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार देना चाहती है। उन्होंने बताया कि मेले में HR और कंपनी की टीम भी मौजूद है।