Uttar Pradesh: बस्ती विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़हा गौतम में तैनात रोजगार सेवक विजय पाल सिंह शाम को डियूटी से घर वापस लौटते समय कप्तानगंज चौराहे पर घायल हो गए थे. इलाज के दौरान घायल रोजगार सेवक विजय पाल सिंह को गंभीर चोट लगने के कारण इनकी मृत्यु हो गई है.
आपको बता दें कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर कस्बे के मुख्य चौराहे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित सड़क पार कर रहे बाइक सवार व अन्य राहगीर को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया था.
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर शाम बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रही अयोध्या डिपो को रोडवेज बस कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुख्य चोराहे पर पहुँची ही थी अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क पार कर रहे बाइक सवार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दयलापुर गांव निवासी विजय पाल सिंह (38) पुत्र मुरली मनोहर सिंह को ठोकर मार दी. जिससे बाइक बस में फस गई और उसे घसीटते हुए करीब सौ मीटर ले जा कर व अन्य राहगीर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोढ़वा गांव निवासी पालू (28) पुत्र रामानन्द को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई थी टक्कर के बाद बस्ती से अयोध्या जाने वाले हाईवे करीब एक किलोमीटर तक पर लंबा जाम लग गया था.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची कप्तान पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने बस में फंसे बाइक को निकाल सड़क से बस को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया था. घायल रोजगार सेवक विजय पाल सिंह की मौत की सूचना पर ग्राम पंचायत गढ़हा गौतम में शोक की लहर है और विकासखण्ड कप्तानगंज में समस्त रोजगार सेवक , ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, सचिव, सफाई कर्मी, खण्ड विकास अधिकारी समेत समस्त कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.