उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद में पुलिस तथा गौ तस्करों के बीच शनिवार की रात्रि में मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए. जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस जानकारी के अनुसार देर रात थाना हथगाव पुलिस तथा एंटीजिलेंस विंग अपराधियों की धर पकड़ अभियान व चेकिंग पर थी सभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली. थरियांव मोड़ के समीप महुआ के बाग के समीप बने गोदाम के समीप ग्राम ढिगवारा दो युवक गांव के महुआ बाग गोदाम के समीप दो युवक गौकशी की फिराक थें पर एक गांव वंश को बाध रखा है. पुलिस ने सूचना पाते मुखबीर के बताए गए स्थान पर छापा मारा तो वहां पर मौजूद युवकों ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो युवक घायल हो गए.
गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम नईस पुत्र आसान निवासी ग्राम वीरसिंहपुर थाना धाता तथा सैफी पुत्र मैकू निवासी ग्राम सलेमपुर थाना थरियांव बताया. पुलिस ने बताया उपरोक्त युवकों के पास से दो मोटरसाइकिल सहित गौकशी के उपकरण तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बताया कि, दोनों युवक गौकशी कार्यों में लिप्त है.