Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: महराजगंज में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार

Uttar Pradesh: महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा नहर पुल पर मंगलवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिसमें पांच थानों की पुलिस टीम और जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया.

तस्करों ने घेराबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. घायल तस्कर की पहचान अशफाक (पुत्र लियाकत, निवासी अली खलवा पट्टी, थाना धनहा, पश्चिमी चंपारण) के रूप में हुई.

दूसरे तस्कर समीर (पुत्र जीत मोहम्मद, निवासी डेरवा, थाना भिटौली, महराजगंज) को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार पशुओं को बरामद किया, घायल तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परतावल भेजा गया.

इस ऑपरेशन में भिटौली थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्रा, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, पनियरा इंस्पेक्टर निर्भय सिंह, कोठीभार इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरभ सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, इलाके में सक्रिय पशु तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है, पुलिस अन्य संभावित तस्करों और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है. इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

महराजगंज में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किए गए, पशु और पुलिस टीम की कार्रवाई का दृश्य.

 

 

Advertisements
Advertisement