Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक पशु चोर घायल

 

Advertisement

मुजफ्फरनगर: थाना छपार क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात पशु चोर इसरार उर्फ छंगा के पैर में पुलिस की गोली लगी, यह बदमाश पशु चोरी करने में माहिर बताया गया है, जो रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. सीओ सदर राजू कुमार शाव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक बदमाश ने जिंदा भैंस को बंद कर रखा है और उसे कहीं ले जाने की फिराक में है, इस सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इसरार के पैर में गोली लगी.

घटनास्थल से पुलिस ने जिंदा भैंस,एक अवैध तमंचा और तीन कारतूस,कीपैड मोबाइल,कुछ नगद रुपये बरामद किए।इसरार उर्फ छंगा मेरठ जनपद के थाना इंचोली का निवासी है.
बताया कि उस पर मुजफ्फरनगर और मेरठ के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के 17 मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में उसने हाल ही में विजयपुर में हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया है, घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements