Uttar Pradesh: अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि कुल सात डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से पुलिस ने पिस्तौल, तमंचा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल, 20 हजार रुपये नकद और डकैती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, फूला मार्ग स्थित एक आम के बाग में कई शातिर डकैतों के एकत्र होने की सूचना स्वाट टीम और मोहनगंज पुलिस को रात करीब ढाई बजे मिली। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने बाग की घेराबंदी की तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश—सुनील कुमार दीक्षित और अल्ताफ उर्फ धर्मेंद्र—के पैरों में गोली लगी, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस के अनुसार, सुनील पर अमेठी समेत कई जिलों में कुल 22 मुकदमे, जबकि अल्ताफ पर 17 मुकदमे दर्ज हैं. ये दोनों एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाने की फिराक में थे. पकड़े गए पांच अन्य बदमाशों को भी मौके से हिरासत में लिया गया.
मुठभेड़ को लेकर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. पुलिस ने जहां मुठभेड़ का समय देर रात 12 बजे बताया, वहीं मीडिया को इसका प्रेस नोट दोपहर एक बजे जारी किया गया। साथ ही मुठभेड़ में शामिल एक सिपाही के सैंडल पहनने को लेकर भी राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है.
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता मान रही है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा.