बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.
पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं और चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में हाल ही में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
इस मामले में देश दीपक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है . जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. इसी के साथ बदमाशों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.