यूपी के फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली अंतर्गत देर रात पुलिस तथा गैंगस्टर के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आरोपी ₹25000 इनाम के गैंगस्टर के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचा तथा ₹900 नगद एंड्राइड मोबाइल तथा एक सेंट्रो कर भी बरामद किया पुलिस द्वारा दी गई.
जानकारी के अनुसार देर रात खागा पुलिस इंटेलिजेंस विंग टीम के साथ गश्त पर थी, उसी दौरान पुलिस पार्टी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली टिकरी मोड़ के समीप में दो युवक संदिग्ध अवस्था में टहल रहे हैं, पुलिस टीम ने मुखबिर के जानकारी के अनुसार बताए गए स्थान पर घेराबंदी की इस दौरान एक पीले कलर के सैंटो कार पुलिस को आती हुई. दिखाई पड़ी तो जैसे उसे रोकने का प्रयास किया. चालक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की घेराबंदी के दौरान कार में बैठे युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग से दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ पर जानकारी हुई दोनों आरोपी सक्रिय अपराधी हैं तथा गैंगस्टर के अभियुक्त हैं अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में बताया की, इरशाद पुत्र चांद बाबू ग्राम भीता मजरे बभनपुर थाना ऊंचाहार रायबरेली तथा दूसरे अभियुक्त का नाम नौशाद कुंजडा़ पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मलवा दोनों युवक किसी वारदात को अंजाम देने की इरादे से क्षेत्र पर टहल रहे थे.
पुलिस ने बताया इरशाद के ऊपर 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं तथा नौशाद के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर दोनों घायल अपराधियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी के दौरान प्रमुख रूप से इंटेलिजेंस प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ,खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा तथा उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, सत्य प्रकाश सहित बिन्देंश कुमार गिरी सौरभ सरोज प्रमुख रूप थें.