पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन आतंकियों की यूपी पुलिस से पीलीभीत जिले में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल होने के बाद तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इनके पास से 2 एके 47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं. मुठभेड़ की घटना पूरनपुर थानाक्षेत्र में नहर के पास हुई.
तीनों घायलों को इलाज के लिए CHC पूरनपुर रवाना किया गया था.मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. मारे गए आतंकियों की पहचान 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, 23 वर्षी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर और 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का के रूप में हुई. तीनों आरोपी गुरदासपुर के ही रहने वाले थे.
Pilibhit, Uttar Pradesh: A joint operation by UP Police and Punjab Police led to a fierce encounter with criminals involved in attacking a police outpost in Gurdaspur, Punjab, using grenades and bombs. The operation resulted in the recovery of two AK-47 rifles and two Glock… pic.twitter.com/cjp8VDawah
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
मुठभेड़ में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल रहे. बाकी इसमें पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी.
पुलिस चौकियों पर धमाके
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकियों में धमाके हुए थे. पहले बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाल पर गुरुवार को हमला हुआ. उसके एक दिन बाद शुक्रवार रात्रि एक और बंद पुलिस चौकी पर धमाका हुआ. ये दोनों पुलिस चौकियां कर्मचारियों की कमी के कारण पिछले दिनों बंद कर दी गई थीं. धमाके से आसपास के घरों के लोग सहम गए थे. पुलिस ने बताया था कि वडाला बांगर की चौकी में रात को धमाके से लोग दहल गए थे. लोग डर के घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने से आवाज आई है. इसके बाद यहां रात भर पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजते रहे.