कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर का एनकाउंटर, पुलिस हिरासत से किया भागने का प्रयास

कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. यह बदमाश पुलिस की हिरासत से भागने की फिराक में था. इसने एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस टीम पहले से अलर्ट थी. ऐसे में तत्काल पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा. वारदात के वक्त पुलिस इस बदमाश को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप कराने के लिए ले जा रही थी.

मेरठ पुलिस के मुताबिक मामला लालकुर्ती थाना क्षेत्र का है. इस बदमाश को लालकुर्ती थाना पुलिस ने शनिवार को ही अरेस्ट किया था. रविवार को पुलिस उसे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी. रास्ते में मौका देखते ही इस बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और गाड़ी से कूद गया. इसके बाद आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की. गनीमत रही कि पुलिस भी एक्शन में थी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली मार दी.

शनिवार को ही हुई थी गिरफ्तारी

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची है. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश ने कॉमेडियन सुनील पाल, एक्टर मुश्ताक खान समेत कई अन्य सितारों का अपहरण कर फिरौती वसूली थी. इसी मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार की ही रात उसे अरेस्ट किया था. इसके बाद रविवार को पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए जा रही थीी, जहां इस बदमाश ने पुलिस की हिरासत से भागने के लिए पुलिस के ऊपर फायरिंग की.

लवी गैंग का मेंबर है यह बदमाश

पुलिस ने बताया कि बदमाश अर्जुन कुख्यात बदमाश लवी गैंग का मेंबर है. इन दोनों ने ही सुनील पाल को अगवा कर 8 लाख की फिरौती वसूली थी. इसके अलावा कई अन्य एक्टर व सितारों का अपहरण किया था. यहां तक कि ये बदमाश शक्ति कपूर को भी अगवा करने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने फिरौती की रकम से मेरठ के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम से आभूषण खरीदे थे.

Advertisements
Advertisement