Uttar Pradesh: अमेठी के सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों का शानदार प्रदर्शन, सार्थक मिश्रा जिले में आठवें स्थान पर

 

Advertisement

Uttar Pradesh: अमेठी के सरस्वती शिशु मंदिर सरयू देवी विद्या मंदिर के छात्रों ने वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, विद्यालय के छात्र मोहम्मद हमजा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सार्थक मिश्रा ने जिले में आठवां और विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया.

सार्थक मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया, उन्होंने आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करने की इच्छा जताई. विद्यालय के अन्य मेधावी छात्रों में अर्पित सिंह और प्रीति त्रिपाठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अदिति मिश्रा और नीतीश पाण्डेय चौथे स्थान पर रहे. सर्वेश्वर पाण्डेय ने पांचवां, शिवम शुक्ला ने छठा, सम्राट प्रताप सिंह ने सातवां, याशी सिंह ने आठवां, शिवम पल ने नौवां और नैंसी मौर्य ने दसवां स्थान प्राप्त किया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पांडे ने भी छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर की और मिठाई बांटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Advertisements