Uttar Pradesh: टैंकर में वेल्डिंग के दौरान हुआ विस्फोट, एक मजदूर की हुई मौत, डीएम ने गठित की जांच टीम

Uttar Pradesh: बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में बीते दिन तेल डिपो के पास एक दुर्घटना पर एक मजदूर की जान चली गई है घटना तब हुई जब टैंकर पर वेल्डिंग कर चल रहा था वेल्डर का हेल्पर संदेश काम कर रहा था टैंकर में गैस भर जाने के अचानक विस्फोट हो गया गंभीर रूप से घायल संदेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ लापरवाही में मुकदमा दर्ज किया है आरोपियों में टैंकर चालक सुरजीत सिंह वेल्डर मुन्ना मिस्त्री और हेल्पर संदेश शामिल हैं टैंकर को इंडियन ऑयल डिपो से बीआर पाइप लगवाने के लिए दुकान पर लाया गया था.

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मामले की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी है.उन्होंने पुलिस फायर विभाग और प्रशासन की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया है ।टीम घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

जिलाधिकारी ने कहा है की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement