Uttar pradesh: नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 30 लाख रुपये के खाद को कृषि विभाग ने किया जब्त…

हाथरस : जिलाधिकारी हाथरस राहुल पांडेय के निर्देश पर कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नकली खाद बनाने और उसका अवैध भंडारण करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से करीब 30 लाख रुपये की नकली खाद और मशीनें जब्त की गई है.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के डीएपी, यूरिया और पोटाश तैयार कर खुले में रखा गया था.  मौके पर करीब 400 कट्टे डीएपी पहले से पैक थे और तीन ट्रकों में माल भरने का काम चल रहा था. जैसे ही टीम पहुंची, तो फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई, छापामार कार्यवाही के दौरान कृषि विभाग ने करीब 2000 कट्टे नकली डीएपी, यूरिया और पोटाश, यूरिया पाउडर बनाने की मशीनें, तीन ट्रक माल
जब्त किया है.

जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों के पास न तो भंडारण का और न ही उत्पादन का लाइसेंस था. जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इसे राजकीय गोदाम में सुरक्षित रखा गया है.

Advertisements
Advertisement