उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस बार सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला नहीं लगेगा. जिला प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी. सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सदर ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके इसकी जानकारी दी.
सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि दरगाह प्रबंध समिति द्वारा मेले के आयोजन के लिए पत्र आया था. इस पर रिपोर्ट तलब की गई थी. किसी भी अधिकारी ने मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी.
सीओ ने बताया कि पहलगाम पर आतंकी हमले को देखते हुए कानून व्यवस्था सख्त है, मेले में पांच लाख से अधिक लोग आते हैं, ऐसी दशा में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी गई.
Advertisements