मुज़फ्फरनगर : मोरना में नकली एसओजी पुलिस अधिकारी बनकर हनक दिखाने व एक युवक को फर्जी मुकदमे का भय दिखाकर रकम वसूलने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी आजाद पुत्र अकरम को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र के गांव तेवडा मे सेलून की दुकान चलाने वाले उवैस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि, आरोपी आजाद द्वारा उसे फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर अनावश्यक रूप से डराया गया.
फर्जी मुकदमे से बचने के लिए उससे डेढ़ लाख की रकम मांगी गई व पीडि़त से पंद्रह हज़ार की रकम को प्राप्त किया गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आज़ाद खुद को एसओजी प्रभारी बताता था. ग्रामीणों को रूआब दिखाकर अवैध रूप से रकम को ऐंठता था तथा ककरौली व भोपा थाना के आसपास घूमता रहता था. हाल ही इंटरनेट पर एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें आरोपी पुलिस अधिकारियों से अपने सम्बन्धो का परिचय देकर भ्रमित कर रहा है.