Uttar Pradesh: परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चंदौली: दहेज प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है, जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघितली में 25 वर्षीय विवाहिता ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

मृतका के परिजनों का कहना है कि रानी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की. परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

गौरतलब है कि चंदौली जिले में दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पूर्व ही अलीनगर थाना क्षेत्र के IOC रोड निवासी सेजल शर्मा की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। सेजल की शादी महज 40 दिनों पहले हुई थी और परिजनों ने इसे दहेज की बलि बताया था.

Advertisements
Advertisement