Vayam Bharat

बोलते-बोलते अचानक किसान की मौत, नींबू की खेती की दे रहे थे ट्रेनिंग

बलिया के कृषि भवन में चल रहे तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन, किसान जय प्रकाश यादव की बोलते-बोलते मौत हो गई. 65 साल के प्रकाश यादव कार्यक्रम में मौजूद किसानों को अपनी सफल नींबू की खेती के बारे में जानकारी दे रहे थे, जब अचानक वह मंच पर गिर पड़े. तुरंत ही उन्हें उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रकाश यादव को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह घटना उस समय हुई जब यादव अपने अनुभवों को साझा करते हुए अन्य किसानों को प्रेरित कर रहे थे. जिला उद्यान अधिकारी अल्का श्रीवास्तव ने बताया कि यादव कार्यक्रम के पहले दिन भी उपस्थित थे और उनके अनुभव से बाकी किसान बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने उन्हें गुरुवार को फिर से आमंत्रित किया था ताकि अन्य किसान भी उनके खेती के तरीकों को सीख सकें.

प्रशिक्षण में बोलते समय किसान की मौत

यादव अपने संबोधन में बता रहे थे कि उन्होंने नींबू के बाग लगाए हैं और कैसे यह उनके लिए लाभदायक साबित हुआ. इसी बीच अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. तुरंत उन्हें जमीन पर लिटाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यादव को किसानों को संबोधित करते हुए और अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है.

किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया जयप्रकाश यादव (65) गांव सरियाव और विकास खंड नवानगर थाना सिकंदपुर के रहने वाले थे. उद्यान विभाग की तरफ से लगभग उनको डेढ़ बजे के करीब लाया गया. जांच के दौरान वो मृत अवस्था में मिले. हृदयाघात या ब्रेन हैमरेज भी हो सकता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisements