प्रतापगढ़: कुंडा तहसील के महेशगंज थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गाँव में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई है. खेत की जुताई के लिए जा रहे 59 वर्षीय लालाराम यादव की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई. लालाराम यादव खेत की जुताई के लिए ट्रैकटर लेकर निकले थे. खेत के पास बने नाले को पार करते समय ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। ट्रैक्टर पलटने से वे उसके नीचे आ गए. नाले में पानी होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई. आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरन्त मौके पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद लालाराम को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया.
परिजन उन्हे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. चिकित्सकों ने जाँच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया. महेशगंज थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कारवाई की जायेगी.
इस घटना से पूरे गाँव में शोक का माहौल बना है.