उत्तर प्रदेश: खेत में करंट लगने से किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर 40 वर्षीय युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक अपने खेत में गया था, इस दौरान खेत से ज्यादा समय तक वापस न आने पर परिजन उनकी तलाश में निकले. तार फेंसिंग के पास उनका शव पड़ा मिला, परिजनों ने मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पूरा मामला केसरगंज क्षेत्र का है, जहां पर गोहडीया नंबर तीन के मल्हानपुरवा निवासी 40 वर्षीय अमेरिका प्रसाद की तार फेंसिंग के करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. शाम को अमेरिका प्रसाद अपने खेत में गए थे, देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश में निकले. गन्ने के खेत में फेंसिंग तार के पास उनके परिजनों ने तुरंत सूचना कैसरगंज पुलिस को दी.

परिजनों का आरोप है कि एक ग्रामीण के खेत में लगे तार फेंसिंग में करंट था. इसी की चपेट में आने से अमेरिका प्रसाद की मौत हुई है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. केसरगंज थाना प्रभारी के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisements
Advertisement