बस्ती: जिले में एक घटना सामने आई है। लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती मुसतहकम गांव में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, मृतक की पहचान 55 वर्षीय दीनानाथ यादव के रूप में हुई है.
Advertisement
घटना उस समय हुई जब दीनानाथ खेत में गेहूं की मड़ाई कर रहे थे, अचानक मौसम बदला और तेज आंधी पानी के साथ बिजली कड़कने लगी खेत के पास बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली को गिरते हुए देखा था इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई.
Advertisements