Uttar Pradesh: किसान को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, हुई मौत

Uttar Pradesh: बरेली के देहात क्षेत्र में बाइक की टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायल किसान की रास्ते में ही मौत हो गई सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertizement

थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां गांव बालपुर के 60 वर्षीय किसान गोधन लाल की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई.

घटना शनिवार की देर शाम की है गोधन लाल जंगल से शौच करके घर लौट रहे थे गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. परिजन तुरंत एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी ले गए डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर बरेली रेफर कर दिया रास्ते में ही जहां किसान की मौत हो गई. उनके बेटे ज्ञान प्रकाश के अनुसार बाइक सवार अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोधन लाल खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया उनकी पत्नी चमेली देवी का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements