बरेली बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ गांव बरोरा के रहने वाले 43 वर्षीय किसान कृष्णपाल सिंह की मौत हो गई. कृष्णपाल सिंह मोटरसाइकिल से दूसरे गांव गए थे वापसी के दौरान जब वह अपने गांव आ रहे थे तो गांव से कुछ पहले एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए परिवार के लोग तुरंत उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई.
मृतक कृष्ण पाल अपनी पत्नी लज्जापति और दो बेटों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गए, पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.