उत्तर प्रदेश: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान! टोकन मिलने के बाद भी सुबह 5 बजे से खाद के लिए लंबी लाइन

गाजीपुर: किसान जो हमेशा समय और परिस्थितियों का मारा होता है कभी बाढ़ तो कभी सुखा से उसकी खेती किसानी चौपट होती है वही इन दोनों बारिश होने के बाद खेतों में धान की फसल आ रही है लेकिन उसके ग्रोथ के लिए अब खाद की जरूरत है जिसके लिए किसान अपने अपने समिति पर सुबह 4:00 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं लेकिन उन्हें कभी-कभी निराशा हाथ लग रही है तो कभी चार बोरियों के जगह पर मात्र एक बोरी खाद पाकर संतोष करना पड़ रहा है.

ऐसा ही हाल आज गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के डीसीएफ में देखने को मिला जहां पर आज सुबह से ही खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है और इस लाइन में महिलाओं की भी संख्या देखने को मिल रही है.

दोपहर 12:00 बजने के बाद भी कहीं-कहीं निराश होकर लौटना पड़ रहा है

किसानों के खेतों में इन दिनों धान की फसल बेहतर बारिश होने के कारण नजर आ रही है वहीं अब इस धान की फसल के ग्रोथ के लिए किसान को डाई और यूरिया की जरूरत पड़ रही है जिसके लिए इन्हें सरकारी दर पर शासन की तरफ से उचित मूल्य पर खाद दिलाने का वादा किया गया और इसी वादा के तहत ग्रामीण इलाकों के सभी सहकारी केंद्रों पर किसानों को खाद देने की बात कही जा रही है लेकिन स्थिति यह है कि किसान सुबह से ही खाद के इंतजार में लाइन तो लगा ले रहे हैं, लेकिन दोपहर 12:00 बजाने के बाद भी उन्हें कहीं-कहीं निराश होकर लौटना पड़ रहा है कुछ यही हाल गाजीपुर के डीसीएफ पर भी देखने को मिला. जहां पर पिछले दो दिन किसान खाद के इंतजार में लाइन लगाए तो जरूर थे लेकिन उन लोगों को खाद की जगह पर मात्र टोकन मिला. यह बताया गया कि इस टोकन पर सोमवार को सभी लोगों को खाद मिल जाएगी आज उस टोकन को लेकर किसान सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं और किसी तरह से मस्कत कर जब काउंटर पर पहुंच रहे हैं तो पता चल रहा है कि किसी को एक बोरी तो किसी को दो बोरी ही खाद मिल पा रही है जबकि उनकी जरूरत कहीं इससे अधिक है.

इस दौरान एक बुजुर्ग भी नजर आया जिसे चार बोरी खाद की जरूरत थी और आज तीसरा दिन लाइन लगाया हुआ था और जब वह काउंटर पर पहुंचा तो उसकी मात्रा एक बोरी खाद के लिए पर्ची काटी गई जिसके बाद वह रोने लगा और फिर वह सरकार को कोसते हुए भी नजर आया. हालांकि बाद में कृषि अधिकारी ने उसकी समस्या को समझते हुए उसे दो बोरी खाद की व्यवस्था कराई लेकिन यह स्थिति सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं बल्कि आए हुए उन सभी किसानों की है जो सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं किसानों की भारी भीड़ की जानकारी मिलने पर जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे किसानों के द्वारा लगाए गए आप पर जब इन लोगों से बात की गई थी इन लोगों का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है इसलिए टोकन की व्यवस्था की गई है ताकि जो सुबह से लाइन में लगा हुआ है उन्हें खाद मिल जाए हालांकि एक बोरी खाद मिलने के सवाल पर कहा कि यह आरोप निराधार है और सभी लोगों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है.

Advertisements
Advertisement