Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सहारनपुर में किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ा गेट, एडीएम प्रशासन को कुचलने का प्रयास

Uttar Pradesh: सहारनपुर में कलेक्ट्रेट में किसानों और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में नोकझोंक हो गई. ज्ञापन देने पहुंचे किसानों के ट्रैक्टर को अंदर जाने से मना किया तो एक ट्रैक्टर चालक ने एडीएम-ई को कुचलने का प्रयास किया. जिसके बाद हंगामा हो गया. किसानों ने लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया.

Advertisement

वहीं एडीएम-ई भी किसानों पर भड़क गई. किसानों ने बंद गेट में टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया. किसान मजदूर संगठन (पूरण सिंह) के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह के नेतृत्व में किसानों की मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे थे. किसान नानौता से ट्रैक्टर से चलकर दिल्ली रोड पहुंचे थे. वहां से पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे. लेकिन उससे पहले ही जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया.

किसानों को ट्रैक्टर अंदर जाने के लिए मना किया गया. पैदल जाने को कहा गया, लेकिन किसानों गेट बंद देखकर गुस्सा गए और गेट में ट्रैक्टर मार दिया और गेट को तोड़ दिया.

Advertisements