Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सोनभद्र में बैंक की लापरवाही से किसान की मौत से मचा हड़कंप

सोनभद्र: जिले के कचनरवा स्थित इंडियन बैंक की शाखा में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. 59 वर्षीय किसान रम्मन की बैंक में केवाईसी कराने के दौरान हुई. मौत ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की लापरवाही को उजागर किया है.

Advertisement

रम्मन कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे थे. उनका कहना था कि, उन्हें अपने जमा रुपये निकालने हैं और केवाईसी करानी है. लेकिन बैंक कर्मचारी हर बार सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज देते थे. शुक्रवार को जब रम्मन बैंक में थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए.

बैंक कर्मचारियों ने न तो रम्मन को कोई मेडिकल सुविधा दी और न ही उन्हें अस्पताल ले जाने की कोई पहल की. मजबूरी में रम्मन के बेटे ने उन्हें अपने निजी वाहन से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोग बैंक प्रबंधन की लापरवाही से नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

इस मामले में बैंक प्रबंधन का कहना है कि रम्मन की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है और वे इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि बैंक हमेशा ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं होगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, बैंक प्रबंधन का यह बयान सिर्फ आश्वासन है. उन्होंने कहा कि, जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.

Advertisements