इटावा: जसवंतनगर के रुकनपुर गांव में दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ गांव के ही दो दबंगों ने एक किसान की चार बीघा बाजरे की खड़ी फसल को जानबूझकर बर्बाद कर दिया. आरोप है कि दो रातों तक नलकूप का पानी सीधे किसान के खेत में छोड़कर फसल को पूरी तरह से डुबो दिया गया, जिससे वह सड़ गई. इस घटना ने पीड़ित किसान को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है और उसे भविष्य की खेती को लेकर गंभीर चिंता में डाल दिया है.
फसल बर्बादी और दबंगों की धमकी
पीड़ित किसान अजय यादव और भूपेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार सुबह जब वे अपने खेत पर पहुंचे, तो वहाँ का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। पूरा खेत पानी से लबालब भरा हुआ था और बाजरे की हरी-भरी फसल पानी में डूबकर बर्बादी की तस्वीर बन चुकी थी. किसानों ने आरोप लगाया कि यह हरकत गांव के चंद्रवीर यादव और कमलेश यादव ने रंजिश के चलते की है.
जब किसानों ने इस अमानवीय कृत्य का विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा, “जा थाने जा, या एसएसपी के पास चला जा, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इतना ही नहीं, उन्होंने किसान को धमकाते हुए कहा, “जमीन बेचकर भाग जा नहीं तो रोज फसल यूं ही बर्बाद करेंगे.” यह धमकी सीधे तौर पर किसान को उसकी अपनी जमीन छोड़ने पर मजबूर करने का एक प्रयास लगती है, जो ग्रामीण इलाकों में भू-माफिया और दबंगों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है.
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
पीड़ित किसानों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उन्होंने सिर्फ औपचारिक सलाह दी कि वे थाने जाकर तहरीर दें और फिर वापस लौट गए. अजय यादव का गंभीर आरोप है कि दबंगों में से एक आरोपी का रिश्तेदार उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है, जिसके कारण पुलिस इस मामले में हाथ खड़े कर रही है और कोई ठोस कार्रवाई करने से बच रही है. यह स्थिति कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है और गरीब किसानों के मन में न्याय की उम्मीद को कमजोर करती है.
बार-बार फसल को पहुंचाया गया नुकसान
यह पहली बार नहीं है जब इन दबंगों ने अजय यादव और भूपेंद्र यादव की फसल को निशाना बनाया हो. किसानों ने बताया कि इससे पहले भी इन दबंगों ने उनकी आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया था. उस समय गांव के कुछ बुजुर्गों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था, लेकिन इस बार तो दबंग सीधे धमकी पर उतर आए हैं. यह दर्शाता है कि इन दबंगों में कानून का कोई खौफ नहीं है और वे लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं.
अपनी मेहनत की फसल बर्बाद होने और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, पीड़ित किसान ने अब स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि इन दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें उनके गुनाहों की सजा मिल सके और भविष्य में कोई गरीब किसान इस तरह की साजिश और दबंगई का शिकार न बने.