Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में बाप और भाई की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई को गोलियों से भून दिया। प्रधान प्रतिनिधि और उनके बेटे को 3-3 गोलियां मारी गईं.

घायल अवस्था में दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी का है.

पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड जमीनी विवाद का नतीजा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच कुछ समय से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। मृतक सहरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47) और उनके पिता काशी राम यादव हैं। सत्य प्रकाश चार भाइयों में सबसे बड़े थे। इसके बाद आरोपी अजय, फिर विजय यादव है। विजय दिल्ली में रहते हैं, सबसे छोटा सत्येंद्र यादव रेस्टोरेंट चलाता है, इनके अलावा घर में मां मालती हैं और बच्चे हैं।सत्य प्रकाश के छोटे भाई अजय यादव ने घर के बाहर पहले बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव को गोली मारी, फिर घर के अंदर जाकर पिता काशी राम यादव को गोली मारी। दोनों पिता-पुत्र खून से लथपथ हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, दोनों को अस्पताल लाया गया.

परिवार वालों के अनुसार, काशी राम के यहां गेहूं कटकर आया है। फसल बंटवारे को लेकर आज शाम उनके बेटे आरोपी अजय की पत्नी सुनीता यादव उनसे हिस्सा मांगने पहुंची, उन्होंने हिस्सा देने से इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत सुनीता ने पति अजय से की, इसी बात पर अजय ने गुस्से में दोनों को गोली मार दी.

थानाध्यक्ष कूरेभार रवि सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने मामले की जानकारी ली, बेटी सृष्टि यादव ने नामजद तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement