Uttar Pradesh: नमाज पढ़कर निकलते ही लाठी डंडे चाकू से हमला, पिता की मौत, बेटा घायल

Uttar Pradesh: बरेली यूपी के बरेली जनपद के सीबीगंज क्षेत्र में मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले पिता पुत्र पर रिश्तेदारों ने लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इसमें गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय तोहिद अली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उनका 22 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

थाना सीबीगंज के सरनिया गांव के रहने वाले तोहिद अली का उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि तोहिद अली होली के दिन शुक्रवार की रात गांव की मस्जिद में अपने बेटे के साथ नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे थे।आरोप है कि तभी गांव के ही दबीर अली और उनके बेटों ने तोहिद अली और उनके बेटे जाहिद अली पर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया ।मस्जिद के पास मौजूद कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया पर उसके बावजूद आरोपियों ने तोहिद अली की चाकू से हमला कर हत्या कर दी ।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सीबीगंज पुलिस ने तोहिद अली और उनके बेटे जाहिद अली को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया.

सीओ सेकंड संदीप सिंह ने बताया कि मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements