उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के थाना इकौना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, लखनऊ में रिक्शा चलाने वाले नाथूराम अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए घर आए थे. 1 जून को उनकी बेटी की शादी होने वाली थी उससे पहले ही बैटरी रिक्शा को चार्ज करने के दौरान हादसा हो गया नाथूराम को करंट लग गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
पूरा मामला थाना इकौना क्षेत्र के गोसाई पुरवा गांव का है जहां पर लखनऊ में ई रिक्शा चलाने वाले नाथूराम अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे उनकी बेटी की शादी 1 जून को होने वाली थी बेटी की शादी से पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया नाथूराम जब अपने रिक्शे की बैटरी को चार्ज कर रहे थे तभी अचानक उन्हें करंट लग गया करंट लगते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए.
लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया
नाथूराम की उम्र 44 साल थी घटना के सूचना मिलते ही मौके पर थाना इकौना की पुलिस पहुंची और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है स्थानीय ग्रामीण दीपक कुमार ,राजू गौतम, संजय तिवारी,पंकज वर्मा और सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने बताया कि नाथूराम ही परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे शादी की तैयारी में जुटा परिवार अब सदमे में है नाथूराम की पत्नी ने प्रशासन से मदद की मांग की है हालांकि शासन और प्रशासन में बेटी की शादी की में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.