Uttar Pradesh: बरेली सड़क हादसे में ससुर की मौत, बेटी-दामाद गंभीर रूप से हुए घायल

Uttar Pradesh: बरेली के शीशगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में साठ वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार तीनों को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक की पहचान अंसार नगर, शीशगढ़ निवासी अनवार साठ वर्ष के रूप में हुई है. वह अपनी बेटी सबीना और दामाद रफीक के साथ बाइक पर थाना मिलक जिला रामपुर में रिश्तेदारी में जा रहे थे धनेटा सहोड़ा रोड पर पहुंचने पर स्कार्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद पुलिस के सिपाहियों ने स्कॉर्पियो चालक को मौके से पकड़ लिया और थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घायल बेटी दामाद को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह घटना शीशगढ़ में पिछले 24 घंटे में हुई दूसरी घटना है कल शाम को दो दोस्तों की मौत हो गई थी वो बाइक से नैनीताल घूमने जा रहे थे इस दौरान सड़क हादसा हो गया और दोनो दोस्तो की मौत हो गई थी.

Advertisements
Advertisement