Uttar Pradesh: श्रावस्ती में बाल कटवाकर बाइक से लौट रहे पिता की हादसे में मौत, पुत्र गंभीर

Uttar Pradesh: पांच वर्षीय पुत्र के बाल कटवा कर लौट रहे पिता की बाइक की भिड़ंत एक अज्ञात वाहन से हो गई, सोनवा स्टोर भेंसरी मार्ग मोड़ पर हुए इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, सोनवा पुलिस ने दोनों घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। वहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। होली के त्योहार पर हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा है.

Advertisement

सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम ककंधू निवासी अनूप कुमार वर्मा (33) पुत्र आत्माराम वर्मा अपने पांच वर्षीय पुत्र अनुराग के बाल कटवाने बाइक से सोनवा स्टोर गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय थाना क्षेत्र के भिनगा बहराइच फोरलेन स्थित भेसरी मोड़ पर मुड़ते समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसकी चपेट में आकर बाइक सहित अनूप कुमार मार्ग किनारे खड्ड में गिर कर डूबने लगे, वहीं सड़क किनारे गिरा पुत्र गंभीर घायल हो गया.

सोनवा पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से अनूप को खड्ड से बाहर निकलवाकर पिता पुत्र को एम्बुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। जहां अनूप कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। होली के त्योहार पर हुए इस हादसे की खबर के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा है.

Advertisements