Uttar Pradesh: पापा की डांट बनी काल! शराब पीने पर फटकार क्या लगी बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान

अयोध्या: बेटे की छोटी सी गलती पर पिता की डांट का असर इतना गहरा हुआ कि उसने अपनी जान ही ले ली। अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव बाग में पेड़ की डाल से फंदे से लटकता मिला. यह सनसनीखेज मामला शनिवार सुबह तब सामने आया जब ग्रामीणों ने लाश देखी और हड़कंप मच गया.

मृतक की पहचान दादूपुर निवासी दिवाकर यादव के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि बृहस्पतिवार रात कुछ रिश्तेदार लड़कों के साथ दिवाकर ने शराब पी थी, जिस पर पिता राजेश यादव ने उसे सख्त फटकार लगाई थी. इससे आहत होकर दिवाकर शुक्रवार सुबह घर से बिना कुछ बताए निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा.

परिजन उसे दिनभर ढूंढते रहे, फोन मिलाते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. शनिवार की सुबह गांव के ही पानी की टंकी के सामने स्थित एक बाग में उसका शव पेड़ से लटकता मिला.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी लल्लन यादव का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

नोट: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. यदि आप या आपके जानने वाले किसी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो कृपया विशेषज्ञ की मदद लें.

 

 

Advertisements
Advertisement