लखीमपुर खीरी: जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, उसका कहना है कि पत्नी अपने प्रेमी संग घूमती है, जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी दी.
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम लगातार चर्चा में बना हुआ है, इसी तरह के ड्रम से जुड़ा लखीमपुर खीरी से मामला सामने आया है, शहर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवक ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है, उसका आरोप है कि पत्नी ने मेरठ कांड की तरह उसे भी नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है.
मोहल्ला हाथीपुर कोठार निवासी युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी. तहरीर में पीड़ित ने लिखा कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ घूमना फिरना है, वह अपने अबोध बच्चे को छोड़कर घर से गायब रहती है, अपने प्रेमी संग घूमती है। पत्नी की हरकतों से वह परेशान है.
बीती 23 मार्च को दिन भर कहां गायब रहने की बात पूछने पर आक्रोशित पत्नी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. कहा कि, मेरठ कांड की तरह ड्रम में भर देगी. युवक ने अपनी जान का खतरा जताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई.
एसपी संकल्प शर्मा ने पूरा वाक्या सुनने के बाद पीड़ित को कार्रवाई की जाने का आश्वासन दिया है.