बिजनौर: मंगलवार रात नूरपुर के प्रसिद्ध चरन दा ढाबे पर भोजन के दौरान शुरू हुई मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक मोड़ ले लिया. मोहल्ला गोविंद नगर के नीतू जोशी और सरदार परोपकार सिंह अमन के बीच शुरू हुआ विवाद लाठी-डंडों और पत्थरबाजी तक जा पहुंचा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर जुट गए और ढाबा युद्ध का मैदान बन गया.
हिंसा के दौरान परोपकार सिंह अमन, मोनू, अंकीत और सत्यम् समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ भरत सोनकर ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी.
13 नामजद, 30 अज्ञात पर मुकदमा, गंभीर धाराओं में केस दर्ज
दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं। पुलिस ने 13 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, क्रिमिनल लॉ की धारा 7 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गिरफ्तारी की बड़ी कार्रवाई
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परोपकार सिंह अमन, टिक्कू सिंह गौड़, ईश्वर सिंह, मलकित सिंह, बरियाम सिंह और मोनू सिंह को एक पक्ष से तथा अंकीत, सचिन, मोनू और सत्यम् को दूसरे पक्ष से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों का चालान कर दिया गया है.