बस्ती : महिला अस्पताल में कार्यरत 37 वर्षीय शांति यादव ने शनिवार विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.शांति यादव एक सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से अस्पताल में काम कर रही थी.
कुछ लोगों ने उनसे स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए थे.इस धोखाधड़ी के बाद से वह अवसाद में थी। शांति शहर के पूरी जोत वार्ड में किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी.
यह संत कबीर नगर जिले के घनघटा थाना क्षेत्र की बेलम की रहने वाली थी। मृतक के भाई भोलू यादव ने बताया कि वह 12 मार्च को बहन से मिलने गए थे तब परिवार में सब कुछ ठीक था। शांति के पति देवशरण यादव हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। 17 मई की शाम को जहर खाने के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। ओपेक चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.