Uttar Pradesh: अमेठी में खाद किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. खाद के लिये किसान कई-कई दिनों से खाद बिक्री केंद्रों के बाहर लाइन लगा रहे है, बावजूद इसके किसानों को खाद नही मिल पा रही है. किसानों के आक्रोश को देखते हुए खाद बिक्री केंद्रों पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
दरअसल रवी की बुवाई का सीजन चल रहा है.किसान बुआई के सीजन में खाद के लिए खाद बिक्री केंद्रों पर लाइन लगा रहे है.अमेठी के सभी खाद बिक्री केंद्रों पर खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी हुई है.अमेठी तहसील क्षेत्र के बाईपास के पास स्थित खाद बिक्री केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में किसान लाइन लगाकर खाद के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.बीच बीच मे किसान आक्रोशित भी हो जा रहे है जिसे देखते हुए खाद बिक्री केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।अभी कुछ दिन पहले ही बिक्री केंद्र की संचालिका और किसानों में नोकझोंक हो गई थी जिसमे संचालिका का एक हाथ भी फैक्चर हो गया था।मौके पर मौजूद किसानों की माने तो वो कई दिनों से खाद के लिए लाइन में लग रहे है लेकिन खाद नही मिल रही है.काफी जद्दोजहद के बाद खाद मिलती भी है तो एक या दो बोरी जिससे उनकी आवश्यकता पूरी नही हो रही है.
किसानों को ऊंचे दामो पर बाजारों से भी खाद ख़रीदनी पड़ रही है.