उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बहराइच – लखनऊ राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार ने यात्रियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी.
हादसे में टेंपो सवार पांच लोग घायल हो गए , हादसा होने के पश्चात मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास का है जहां पर तेज रफ्तार कार ने यात्रियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी जिसमें शेर अली, अमीना ,दया दत्त ,नीरू और 4 साल के मासूम नैंसी घायल हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने नीरू और नैंसी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है कैसरगंज थाना प्रभारी के अनुसार मामले में विधिक कार्यवाही जारी है.
वहीं हादसा होने के पश्चात मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ,क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक कार की स्पीड काफी ज्यादा थी जिसके चलते हादसा हुआ.