Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में रंजिश को लेकर हुई मारपीट, छह लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी: मोहनगंज थाना क्षेत्र के कामापुर गांव में शाम रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने तीन लोगों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ-आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कामापुर गांव निवासी कृष्ण कुमार व विद्यावती के बीच रंजिश चल रही है. इसी बात को लेकर बीती शाम दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. विवाद बढ़ता देख दोनों पक्षों के लोग मौके पर एकत्र हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. मारपीट में एक पक्ष से केशवलाल, शिवम, चांदनी, गायत्री और दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार व अमरेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने केशवलाल, गायत्री व हेमराज की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Advertisements